हिन्दी कहानी – आईना | Aaina Kahani

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए हिन्दी कहानी – आईना, Aaina Kahani लेकर आये हैं हमें आशा है कि आपको यह कहानी जरुर पसंद आएगी

Aaina Kahani
Aaina Kahani

हिन्दी कहानी – आईना | Aaina Kahani

हिन्दी कहानी – आईना | Aaina Kahani: लतिका बहुत खुश थी। एक साल हुआ शादी को और इस शहर में आये, मम्मी पापा पहली बार उस के घर जो आ रहे थे। लतिका ने कई नई चीजें जैसे गुलदान वगैरह ला कर लगा दिए ड्राइंग रूम में। उनके लियें कमरा अपने सामने राधा से साफ़ कराया। उसे कोई कमी नहीं चाहिए उनके स्वागत में मम्मी ने कितने प्यार से हम दोनों बहनों को पाला है उनकी हर बात खास है और सब से ख़ास है उनकी कुकिंग।

हालांकि लतिका को तो रसोई में जाने से परहेज़ है। बड़ी मुश्किल से कभी कुछ बनाती थी खाना बनाने वाली बाई के बिना उसका गुजारा नहीं था। मम्मी पापा के आते ही वो चहकने लगी। पति वितान भी हैरान था कि हर बात पर रूठने मानने का नखरा अब नजऱ नहीं आ रहा। पंद्रह दिन से खूब चहल पहल मची थी घर में।

रात को लतिका मम्मी को एक मेनू थमा देती पर पूरा दिन तरह तरह के पकवानों का लुत्फ़ उठाया जाता। आज उस ने किट्टी अपने घर रखी थी। पापा ने कल सारे जरूरी समान का दिन में इंतजाम किया और मम्मी राधा के साथ डिश बनाने में व्यस्त थीं।

वितान रोज ये सब चुपचाप देख रहा था। उस ने लीला जी को कई बार घुटनों में मालिश करते भी देखा था। उसे अचंभा था कि बेटी को अपनी मम्मी की कोई परवाह ही नहीं थी। रात को सब लोग ड्रॉइंग रूम में बैठे टी वी देख रहे थे।

वितान कमरे से बिल व पास बुक्स ले आया। लतिका के पापा को देते हुए बोला,”कल आप ये बिल जमा करा दीजिये और पास ही बैंक हैं पासबुक भरवा लाइये।”लतिका का पारा एक दम चढ़ गया। ऊँची आवाज में बोली “पापा ये सब काम करेंगें? आप अपने काम ख़ुद करो।”

“सारा दिन ख़ाली ही तो रहते हैं कर भी देंगें तो क्या हर्ज है लतिका।” वितान ने सहज भाव से कहा। “आप ये सब काम या तो ऑनलाइन करो या ख़ुद करों पापा इन कामों के लियें नहीं आये।” लतिका ने झट जवाब दिया।

“अच्छा लतिका, तुम पिछले बीस दिन से मम्मी जी को रसोई में लगाये हुई हो, तो ये बताओ क्या वो तुम्हें और तुम्हारी सहेलियों को पकवान खिलाने आई हैं? तुम्हें तो ये भी नहीं पता कि उनके घुटनों में कितना दर्द है।” वितान बोले जा रहा था,” मेरी माँ के साथ ऐसा व्यवहार मत करना वो सह नहीं पायेगीं।”

लतिका बहुत लज्जित हुई, सच में वितान ने जो देखा उसे क्यों नहीं दिखा। मम्मी उठ कर किचन में जाने लगी तभी उन्हें रोकते हुए लतिका बोली ” मम्मी आज मैं आपको कॉफी पिलाऊंगी।”चोर नज़र से वितान को देखती वहां से चली गई।

Also Read👇

शादी से पहले इम्तहान

Husband Wife Heart Touching Story in Hindi

Moral Story in Hindi for Adults

Very Emotional Story In Hindi

Leave a comment