नमस्कार दोस्तों इस लेख में हमने आपके साथ Aajkal ki Ladkiyan Very Meaningful Story | आजकल की लड़कियां – (सत्य घटना पर आधारित) कहानी लेकर आये हैं जिसे आप जरुर पसंद करेंगे तो चलिए बिना देरी के कहानी कि शुरुवात करते हैं
Aajkal ki Ladkiyan Very Meaningful Story | आजकल की लड़कियां
कृष्ण एक गरीब घर का लड़का था ,
बचपन मे ही सिर से पिता का साया उठ चुका था… माँ बीमार रहती थी। भाई दिहाड़ी मजदूरी करता और भाभी घर का काम सम्भालती
कृष्ण पास ही के कस्बे में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाता था। वहाँ उसकी मुलाकात अमिता मैडम से हुई
समय के साथ साथ दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी
कृष्ण और अमिता एक दूसरे को पसन्द करने लगे थे, कृष्ण अमिता से बेहद प्यार करता था… और कृष्ण को ऐसा लगता था कि अमिता भी उससे प्यार करती है…
दोनों में खूब बातें होती थी,
काफी समय रिलेशनशिप में रहने के बाद कृष्ण ने अमिता को शादी के लिए प्रपोज किया और अमिता ने तुंरत हाँ कर दी
शादी हुई और पहली रात के बाद जब नई दुल्हन अपने पीहर गयी तो वहाँ जाते ही उसका रवैया बदल गया
उसने ससुराल जाने से मना कर दिया
कृष्ण ने जब वजह पूछी तो अमिता ने कहा कि कोई वजह नहीं है मुझे बस तलाक चाहिए
ये सुनते ही कृष्ण के पैरों तले जमीन खिसक गई…
उसके सीने में दर्द उठने लगा… हालत ये हो गयी कि हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा
इस सदमे को झेलना कृष्ण के लिए बहुत मुश्किल था,
जैसे तैसे हॉस्पिटल से इलाज करवाकर अपनी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल पहुंचा तो उसके ससुराल वालों ने उसके साथ बदतमीजी की और लड़की को भेजने से मना कर दिया…
कृष्ण ने खूब हाथ पैर जोड़े लेकिन न लड़की मानी और ना लड़की के घरवाले
अमिता तो बस तलाक की जिद पर अड़ी थी
कृष्ण ने भी तलाक देने से मना कर दिया
जब उसने सीधी तरह से बात नही मानी तो लड़की वालों ने रामबाण का प्रयोग किया और लड़के पर दहेज प्रताड़ना का केस ठोक दिया
कृष्ण ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और कोर्ट के चक्कर लगाता रहा।
जब उन्हें लगा कि ये नहीं मानेगा तो उन्होंने उसे मेंटली टॉर्चर करना शुरू कर दिया, उससे कहते कि क्या तुम एक तलाक के कागज पर साइन करने के लिए अपनी मां को कोर्ट में घसिटवाना चाहते हो …
आखिरकार कृष्ण ने घुटने टेक दिए और तलाक के कागज पर साइन कर दिए
अब आप लोग सोच रहे होंगे कि इतना ड्रामा किसलिये तो सुनो
कुछ महीनों बाद कृष्ण को पता चला कि अमिता ने उससे शादी केवल तलाकशुदा कोटे से नौकरी लगने के लिए की थी
एक छोटी सी नौकरी के लिए कृष्ण की जिंदगी के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ करना कहाँ न्यायोचित है…?
और ऐसी अमिताएँ आपको हर विभाग में मिल जाएंगी जिन्होंने किसी न किसी कृष्ण की जिंदगी बर्बाद करके नौकरी हासिल की है ये खेल आजकल बहुत आम हो गया है.
KEYWORD ARE: Aajkal ki Ladkiyan Very Meaningful Story | आजकल की लड़कियां – (सत्य घटना पर आधारित) कहानी
Also Read👇