A Married Girl Sad Story in Hindi | लाड़ली (लाडो) की आपबीती

हेल्लो दोस्तों आज हम आपके लिए A Married Girl Sad Story in Hindi, लाड़ली (लाडो) की आपबीती, Ek Shadi Shuda Ladki ki Dukh Bhari Kahani, A Married Girl Sad Story in Hindi, एक लडकी की दर्द भरी कहानी लेकर आये हैं जिसे आप जरूर पसंद करेंगे तो चलिए अब कहानी को पढना शुरू करते हैं

एक लडकी की दर्द भरी कहानी

A Married Girl Sad Story in Hindi | लाड़ली (लाडो) की आपबीती

Ek Shadi Shuda Ladki ki Dukh Bhari Kahani: लाडो का जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था , लाडो घर में सबसे छोटी थी तो सबकी लाड़ली थी ,

माँ , पापा , भाई उसकी हर ज़रूरत का ख़्याल रखते थे , अच्छे स्कूल में पढ़ाया लिखाया , जयपुर में बढ़िया कॉलेज से MBA करने लगी ,

लाडो की एमबीए ख़त्म होते होते लाडो के भाई देव ने शालिनी से लव मैरिज कर ली , शालिनी खुले विचारों की आधुनिक स्त्री थी जिसे एकाकी परिवार पसंद था , वो देव के माँ बाप के साथ नहीं रहना चाहती थी , घर में ख़ुद को सुप्रीम मानती थी , वो चाहती थी कि देव अपने माँ बाप के लिए दूसरा घर बना दे और देव और वो इस घर में अकेले रहे !

वहीं देव अपने माँ बाप और बहन लाडो को छोड़ना नहीं चाहता था,
इस वज़ह से आये दिन घर में क्लेश होने लगी.. देव ने शालिनी को बहुत समझाया कि माँ बाप ने मुझे पाल पोष कर बड़ा किया है , उनकी वज़ह से ही आज ये नौकरी और शोहरत है .

देव शालिनी से कहता है कि तुम इस घर की बहू हो हम दोनों की नैतिक ज़िम्मेदारी है माँ , पापा और बहन की ,,

लेकिन शालिनी कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं .. बात यहाँ तक आ गई कि या तो अपने माँ बाप को अलग करो वरना दहेज़ का केस कर के तुम्हारी बहन को भी अंदर करवा दूँगी..

परिवार तो पहले से ही परेशान था दहेज़ का नाम सुन कर घबरा गया जबकि लाडो तो जयपुर से एमबीए कर रही थी वहीं हॉस्टल में रहती थी बस कभी कभी आना होता था , लेकिन शालिनी तो लाडो पर भी दहेज़ का केस ठोकने की धमकी दे रही थी ,,

देव और उसके माँ बाप बहुत दुखी थे , वो चाहते थे कि लाडो पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़ी हो जाए , कहीं अच्छी कंपनी में नौकरी करे और नाम कमाए ! पर घर के अंदर के हालात ऐसे हो गये थे कि डर डर कर दिन काटने लगे ,

माँ बाप को लाडो की फ़िक्र होने लगी , कितने लाड़ से पाला था लेकिन आज वो शालिनी के सामने झुकने के लिए तैयार थे , अब शालिनी के भी हौंसले बढ़ गये , अब तो जो मन में आता वैसी खरी खोटी देव के माँ बाप को सुना देती थी ,,

शालिनी का ख़ौफ़ इतना हो गया कि कई कई दिन तक घर में ख़ाना नहीं बनता था , बनता था तो खाया नहीं जाता था ..

शालिनी के तांडव से परेशान होकर देव के माँ , पापा और देव ने लाडो का ब्याह करने का फ़ैसला लिया , उन्हें लगता था कि लाडो का ब्याह हो जाएगा तो शालिनी का तांडव कम हो जाये ,

इसलिए जल्दबाज़ी में उन्होंने एक लड़का देखा जिसका नाम राजन था जो दिल्ली पुलिस में था लेकिन राजन की शर्त थी कि वो शादी के बाद लाडो को जॉब नहीं करवाएगा ,

लाडो के माँ बाप ने सोचा कि कोई बात नहीं ये लाडो की क़िस्मत , जॉब भले ही ना करे पर राजन के साथ दिल्ली में सुखी भी रहेगी , साथ ही साथ राजन पुलिस में है तो सुरक्षित भी रहेगी ,

देव और उसके माँ पापा जो पढ़ा लिखा कर लाडो को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहते थे वो आज उसके पैरों को ही काट बैठे , और राजन के साथ ब्याह करा दिया ,,

इधर लाडो का ब्याह हुआ उधर देव ने शालिनी से तलाक़ की अर्ज़ी लगा दी ,,

कुछ महीनों तक राजन ने लाडो को खूब ख़ुशियाँ दी फिर छोटी छोटी बात पर नौंक झाँक होने लगी ,,

कुछ सालों में लाडो के भाई का तलाक़ हो गया मतलब देव और शालिनी अलग हो गये , देव अपने बूढ़े माँ बाप के साथ सुकून से रहने लगा , इधर लाडो पर राजन जुल्म ढाने लगा ..

रोज़ रोज़ लाडो के माँ बाप को गाली देता , देव के तलाक़ को लेकर लाडो को मारता कहता कि तुझे भी में ऐसे ही तलाक़ दूँगा ,

मारता तो मारता कई दिन तक भूखा भी रखता , मार पीट , गाली गलौज , भूखे रखना , माँ बाप से बात ना करवाना , पुलिस की धमकी देकर बूढ़े माँ बाप को जेल भिजवाने की धमकी से लाडो को डराना राजन की आदत में शुमार हो गया था ,

लाडो को अपने घर की स्थिति पता थी इसलिए वो राजन की गालियाँ भी खाती , मार भी सहन करती पर वो अपने माँ बाप भाई को नहीं बताती थी ,, वो नहीं चाहती थी उसके माँ बाप को पता चले कि जिसको बिटिया ब्याही है वो इंसान नहीं कसाई है ,

फिर राजन ने लाडो को अपने गाँव में अपने माँ , बाप के पास छोड़ दिया , जहाँ लाडो को भैंस का काम करना होता था , लाडो तो MBA कर रखी थी कभी ना गाँव में रही ना गाँव का काम आता था , लेकिन अब भैंस का पूरा काम करना होता था , गोबर पानी , खेतों से चारा काट कर लाना यहाँ तक कि घर का पानी भी दूर से ढोकर लाती थी ,

कभी कभी भैंस खूँटा तोड़ भाग जाए तो राजन का बाप लाडो पर चिल्लाता , ख़ुद द्वार पर बैठ हुक्का पीता और लाडो को गालियाँ देते हुए भैंस पकड़ने खेतों में भेज देता ,, बेचारी लाडो भैसों के पीछे इधर से उधर भागती ,,
देखने वाले गाँव वालों को तरस आजाता लाडो पर , पर उसके पति राजन और राजन के माँ बाप को तरस ना आता ,

गाँव में भी ख़ौफ़ पैदा कर दिया था कि बेटा दिल्ली पुलिस में है किसी ने कुछ बोला तो थाना कचहरी के चक्कर लगवा देगा !

पर ऐसे प्रताड़ना कितने दिन तक छुपेगी , ये तो ऐसा है कि छुपाए नहीं छुपता , एक दिन देव को पता चल गई कि उसकी बहन के साथ उसके ही घर में बड़ा जुल्म हो रहा है उसको दिल्ली की वज़ाय गाँव में रख दिया है उसके ऊपर बिजलियाँ गिर गईं , लगा कि सब झूठ है ,

देव सीधा लाडो से मिलने राजन के गाँव उसके घर पहुँचा , लाडो से सारी घटनायें पता चली , आज पहली बार लाडो ने सारी बात भाई को बता दी पर कहती है भाई तू ये समझ ले लाडो मर गई , और आगे से कभी इस घर में मत आना , तेरे तलाक़ के बाद से माँ बाप को कम ताने मिल रहे हैं , अब मेरा भी तलाक़ हुआ तो माँ बाप की रही सही इज़्ज़त चली जाएगी ,, लोग क्या कहेंगे कि बेटा तो बेटा , अब बेटी भी तलाक़ दे कर आ गई ,

इसलिए तुम सब लोग ये सोच लो कि मैं मर गई , मर तो उसी वक़्त गई थी जब भाबी द्वारा दहेज़ की धमकी के डर से एमबीए की डिग्री के बाद भी जल्दबाज़ी में मेरा ब्याह कर दिया गया , सपने तो तभी चकनाचूर हो गए थे , बची कुछी कसर राजन ने पूरी कर दी ,,

अब मेरी क़िस्मत , मेरा भाग्य , ऐसे ही मार खा कर ज़िंदगी जीनी पड़े तो जी लूँगी , पर माँ बाप को कोई ताने दे उनकी इज़्ज़त जाए वो बर्दाश्त ना कर पाऊँगी ,,

फिर लाडो ने रोते हुए हमेशा के लिए देव को विदा कर दिया ,,

ये कहानी एक लाडो की नहीं है , ऐसी हज़ारों लाडो आज पढ़ लिख कर अपने भविष्य के सुनहरे सपने देखती हैं पर पारिवारिक परिस्थितियों के चलते अपने सपनों के साथ अपनी ज़िंदगी भी क़ुर्बान कर रही हैं ,

उनकी चीखें आवाज़ें उनके अंदर ही दफन होकर रह जाती हैं,, क़िस्मत और भाग्य को दोष देकर ख़ुद को समझाती हैं

KEYWORD ARE: Sad Story in Hindi for Girl Life, लाड़ली (लाडो) की आपबीती, एक लडकी की दर्द भरी कहानी, Ek Shadi Shuda Ladki ki Dukh Bhari Kahani, A Married Girl Sad Story in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह कहानी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करें धन्यवाद A Married Girl Sad Story in Hindi, एक लडकी की दर्द भरी कहानी, Ek Shadi Shuda Ladki ki Dukh Bhari Kahani

Also Read👇

Husband Wife Story In Hindi

Chhalava Real Horror Story in Hindi

आजकल की लड़कियां – (सत्य घटना पर आधारित)

Leave a comment